कार्बिल एमीन अभिक्रिया क्या है? परिभाषा, उदाहरण तथा समीकरण

कार्बिल एमीन अभिक्रिया क्या है
5/5 - (2 votes)

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी हिंदी केमिस्ट्री की इस वेबसाइट परI आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कार्बिल एमीन अभिक्रिया क्या है?, कार्बिल एमीन अभिक्रिया की परिभाषा, कार्बिल एमीन अभिक्रिया के उदहारण तथा इसके साथ ही हम आपको बताएँगे की कार्बिल एमीन अभिक्रिया की परीभाषा क्या होती हैI इसके बारे में हम आपको सरल भाषा में बिस्तार के साथ बताएँगे, यह एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछ लिए जाते हैंI इसलिए इस टॉपिक के बारे में केमिस्ट्री के सभी स्टूडेंट्स को पता होना चाहिएI कार्बिल एमीन अभिक्रिया क्या है इस टॉपिक के बारे में जानने के लिए टॉपिक को अंत तक जरूर पढ़ेंI

इससे पिछले आर्टिकल में हमने आपको अभिक्रिया की कोटि किसे कहते हैं? इस टॉपिक के बारे में विस्तार के साथ बतया है,जो एक महत्वपूर्ण टॉपिक हैI इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं यदि आपने अभी तक इस टॉपिक को नहीं पढ़ा है, तो आप हमारी हिंदी केमिस्ट्री की इस वेबसाइट से इस टॉपिक को पढ़ सकते हैंI आज के इस आर्टिकल में हम आपको कार्बिल एमीन अभिक्रिया क्या है? तथा इसके साथ ही कार्बिल एमीन अभिक्रिया की परीभाषा, उदाहरण सहित इस अभिक्रिया की समीकरण भी विस्तार के साथ सरल भाषा में बताने बाले हैंI कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया से संबंधित जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि यह आर्टिकल आपको अच्छे से समझ आ सके I

अभिक्रिया की कोटि किसे कहते हैं?

कार्बिल एमीन अभिक्रिया की परीभाषा

प्राथमिक एमीनों को  क्लोरोफॉर्म तथा KOH के साथ गर्म करते हैं तो आयसोसायनाइड नाम का अत्यंत दुर्गन्ध बाला योगिक बनता है, जिसे कार्बिल ऐमीन भी कहते हिंI और इस अभिक्रिया को कर्बिल एमीन अभिक्रिया कहते हैं I  इस अभिक्रिया से बहुत ही तेज दुर्गन्ध निकलती है, जिससे हम आईसोसायनाईड के गठन को अधिक तेज आने बाली दुर्गन्ध से आसानी से पहचान सकते हैं I दिए गए योगिको में तीब्र दुर्गन्ध प्राथमिक एमीनों की उपस्थिति का संकेत है I  इस प्रतिक्रिया को हॉफमैन आयसोसायनाइड संश्लेषण भी कहा जाता है I

कार्बिल एमीन अभिक्रिया के उदाहरण

उपरोक्त में हमने आपको  कार्बिल एमीन अभिक्रिया क्या है? , कार्बिल एमीन अभिक्रिया की परीभाषा क्या होती है इसके बारे में विस्तार के साथ बताया हैI अब हम आपको बताएँगे की कार्बिल एमीन अभिक्रिया के उदाहरण कौन-कौन से होते हैं I

कार्बिल एमीन अभिक्रिया के उदाहरण निम्नलिखित हैं I

उदहारण:1 

C2H5NH2    + CHCl3 + 3 KOH  ___________> C2H5NC + 3KCl + 3H2O

(एथिल एमीन)                                                 (एथिल आयसोसायनाइड)

एथिल एमीन की क्रिया CHCl3 + 3KOH के साथ कराने पर एक योगिक बनता है जिसको हम एथिल आयसोसायनाइड कहते हैं I  इस अभिक्रिया को कार्बिल एमीन की अभिक्रिया कहते हैं I

उदाहरण:2

C6H5NH + CHCl+ KOH ______________> C6H5-NC + 3KCl + 3H2O

(एनिलीन)                                                      (फेनिल आयसोसायनाइड)

अनिलीन की क्रिया  CHCl3 + KOH के साथ कराने पर एक योगिक बनता है जिसको हम फेनिल आयसोसायनाइड कहते हैं I इस अभिक्रिया को कार्बिल एमीन की अभिक्रिया कहते हैं I

उपरोक्त अभिक्रियाऍ कार्बिल एमीन की अभिक्रियाऍ हैंI यह बहुत ही महत्वपूर्ण अभिक्रियाऍ हैं जों अधिकतर परीक्षा में पूछ लीं जाती हैं I

कार्बिल एमीन अभिक्रिया के उदाहरण

कार्बिल एमीन अभिक्रिया की समीकरण

अब हम आपको कार्बिल एमीन अभिक्रिया की समीकरण के बारे में बिस्तार के साथ समझायेंगेI कार्बिल एमीन की समीकरण निम्नलिखित है I

समीकरण:

CH3-NH + CHCl3 + 3KOH _____________> CH3NC + 3KCl + 3H2O

(मेथिल एमीन)                                                  (मेथिल आयसोसायनाइड)

उपरोक्त समीकरण में, मेथिल एमीन की क्रिया क्लोरोफॉर्म और कास्टिक फोटास के साथ कराने पर जो उत्पाद बनता है उसे मेथिल आयसोसायनाइड कहते हैंI

कार्बिल एमीन अभिक्रिया की समीकरण

FAQ  (पूछे गये प्रश्न)

प्रश्न:  कार्बिल क्या है?

उत्तर:  एक कार्बन परमाणु द्विसंयोजी मूलक के रूप में कार्य करता है I

प्रश्न:  प्रितिक्रिया क्या है? और इसका क्या महत्व है?

उत्तर:  निष्कर्ष निकालने के लिए, क्लोरोफॉर्म और बेस की मदद से प्राथमिक अमाइन से आयसोसायनाइड को संश्लेषित करने के लिए कर्बिलमाइन प्रतिक्रिया का उपयोग कर सकते हैं सब्सट्रेट में प्राथमिक एमीन की उपस्थिति का परीक्षण करने के लिए कर्बिलमाइन प्रतिक्रिया को भी नियोजित किया जा सकता है I

प्रश्न:  कार्बिल एमीन अभिक्रिया में अनिलीन किया उत्पन्न करता है? अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण दीजिये ?

उत्तर:  C2H5-NH2 + CHCl3 + 3KOHΔ C2H5-NC + 3KCl + 3H2O

प्रश्न:  कार्बिल एमीन अभिक्रिया कौन से एमीन के द्वारा दी जाती है ?

उत्तर:  कर्बिलमाइन परीक्षण में केबल स्निग्ध या सुगंधित प्राथमिक एमाइन का उपयोग क्या जा सकता है I  यह परीक्षण द्वितीय और तृतीय एमीनों के लिए नकारात्मक परिणाम देता है I

प्रश्न:  निम्न में से कौन सा एमीन कार्बिल एमीन अभिक्रिया नहीं देता है?

उत्तर:  (CH3)3N एक तृतीय एमीन है, जो कभी भी कार्बिल एमीन अभिक्रिया नही देगा I

प्रश्न:  कार्बिल एमीन अभिक्रिया में क्या बनता है?

उत्तर:  कार्बिल एमीन अभिक्रिया, KOH की उपस्थिति में प्राथमिक एमीन क्लोरोफॉर्म से क्रिया करके एल्किल आयसोसायनाइड बनाती है I

प्रश्न:  कौन सा एमीन कार्बिल एमीन परीक्षण देता है?

उत्तर:  एनिलिन प्राथमिक एमीन है, इसलिए यह धनात्मक कार्बिल एमीन देती है I

प्रश्न:  सबसे अधिक क्षारीय एमीन कौनसा है?

उत्तर:  C6H5CH2NH2 (बेन्जिल एमीन) सबसे अधिक क्षारीय योगिक है क्योंकि इसमें नाइट्रोजन के एकांकी इलेक्ट्रान युग्म हैं I

प्रश्न:  एमीन कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर:  अमोनिया अणु में एल्किल अथवा ऐरिल समूहों द्वारा प्रतिस्थापित हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या के आधार पर एमीनो का वर्गीकरण  प्राथमिक(1), द्वितयक(2) तथा तृतीयक(3) में क्या जाता है I

एल्डोल संघनन अभिक्रिया किसे कहते हैं?

निष्कर्ष

आज के इस अर्टिकल में हमने आपको बतया की, कार्बिल एमीन अभिक्रिया क्या है? कार्बिल एमीन अभिक्रिया की परीभाषा, कार्बिल एमीन अभिक्रिया के उदाहरण तथा इसके साथ कार्बिल एमीन अभिक्रिया की समीकरण क्या होती हैi इस टॉपिक के बारे में में बिस्तार के साथ एक सरल भाषा में हमने आपको बताया है I  उपरोक्त टॉपिक से संबंधित प्रश्न जो हर बर्ष परीक्षा में पूछे जाते हैं हमनें आपको दिए, जो बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं I

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है और सरल भाषा में समझाया गया हैI इस टॉपिक के बारे में केमिस्ट्री के सभी स्टूडेंट्स को पता होना जरूरी हैI इसी प्रकार के महत्वपूर्ण टॉपिक की जानकारी हम अपनी इस वेबसाइट पर देते रहतें हैंI केमिस्ट्री से संबंधित अन्य मह्त्ब्पूर्ण जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिये हमारी हिंदी केमिस्ट्री की इस वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *